सफर यादों से भर जाता है,
यादें रूप लेती है किताब का,
किताब जो कि दर्शाती है अतीत को,
अतीत फिर से ताजा करती है यादें!
✍️Vipin Jha
यहाँ पर 100+ बेहतरीन और यूनिक लव स्टोरी, शायरी और कविताएँ हिंदी,मैथिली में दी जा रही हैं। ये सभी दिल को छू लेने वाली, रोमांटिक, दर्दभरी और खतरनाक कहानियाँ और शायरियाँ हैं, जो आपको प्यार के अलग-अलग रंगों का एहसास कराएंगी। अधूरी मोहब्बत,बेवफाई का दर्द,लव शायरी,खूबसूरत कविता,गाँवों की मज़ेदार कहानियाँ ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें