100+ Unique Best Story Shayari & Poem in Hindi | हिंदी में खतरनाक लव स्टोरी, शायरी ,कहानियाँ

यहाँ पर 100+ बेहतरीन और यूनिक लव स्टोरी, शायरी और कविताएँ हिंदी,मैथिली में दी जा रही हैं। ये सभी दिल को छू लेने वाली, रोमांटिक, दर्दभरी और खतरनाक कहानियाँ और शायरियाँ हैं, जो आपको प्यार के अलग-अलग रंगों का एहसास कराएंगी। अधूरी मोहब्बत,बेवफाई का दर्द,लव शायरी,खूबसूरत कविता,गाँवों की मज़ेदार कहानियाँ ||

Ads Here

7 सित॰ 2020

चाँद में कुछ बात है!


 

नाप आया हूँ मीलों की लम्बाई को, रास्ते का हर इंसान पराया नहीं होता ! नाकामयाबी को देख मुँह मोड़ लेते हैं सभी, गर कामयाबी के पीछे का दर्द बताया नहीं होता ! रात तारे निकलते हैं दूसरों के अरमान लिए, चाँद में कुछ बात है, नहीं तो खुदा ने उसे बनाया नहीं होता ! हर शाम खुद को क्यूँ डूबोते हो पैमाने में, काश इश्क को जवानी से मिलाया नहीं होता ! यूँ तो ख़ैरियत तूने कभी पूछी ही नहीं, बाद मेरी मैयत में आँसू बहाया नहीं होता ! चूम लेना आकर कभी तू मेरे कब्र को, जो रब ने तेरा मुलाज़िम बनाया नहीं होता ! :- Vipin Jha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें